रायसेन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वे जन्म दिवस के ओपेक उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री, रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद शिवराज सिंह चौहान का 21 सितंबर रविवार को रायसेन आगमन हो रहा है, इस दौरान वह विविध कर्यक्रमों में शामिल होंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दौरा कार्यक्रम के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 सितंबर रविवार को 11 बजे प्रवेश करेंगे तथा निर्धारित विविध कार्यक्रमों मे भाग लेंगे।
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,,,,
21 सितंबर रविवार को जिन कार्यक्रमो में केंद्रीय मंत्री श्री चौहान शामिल होंगे उनमें सर्व प्रथम भोपाल मार्ग स्थित खरवई के पास चिड़िया टोल पर पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे, 11.30 बजे रायसेन के बार्ड क्रमांक 13 शिवालाय परिसर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम एवं कॉलोनी वाशियो के स्वच्छता शपथ में शामिल होंगे, 12 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के अवंतिका कॉलोनी स्थित निवास पर परिजनों से भेंट करेंगे,12.30 बजे वन परिसर रायसेन में एक देश एक चुनाव विषय पर जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में भाग लेगे, इस अवसर पर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, पार्षद गण, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं सरपंच गण श्री चौहान को एक देश एक चुनाव संबंधी प्रस्ताव भेंट करेंगे, 01 बजे भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में सांसद कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही 03 बजे पर्यटन स्थल सांची में नमो वाटिका का शुभारंभ कर पौधारोपण करेंगे, 3.30 बजे सिविल अस्पताल सांची रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे