मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 24 सितंबर के कटंगी कार्यक्रम की तैयारियों का संचालक कृषि अजय गुप्ता ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगामी 24 सितंबर को कटंगी में आगमन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में वे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को 04 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से बोनस राशि का किसानों के खाते में हस्तांतरण करेंगे और जिले के लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में बालाघाट, सिवनी, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी जिले के किसान भी उपस्थित रहेंगे।
कृषि उपज मंडी कटंगी के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के संचालक अजय गुप्ता ने 19 सितंबर को कटंगी पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक गौरव पारधी, कलेक्टर मृणाल मीना, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, कटंगी एसडीएम केसी ठाकुर, उपसंचालक कृषि फूलसिंह मालवीय, अन्य विभागों के अधिकारी एवं कटंगी के सभी खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान कटंगी में कॉलेज के मैदान में बनाए जा रहे हेलीपेड एवं मंडी प्रांगण में बनाए जा रहे सभा स्थल तथा कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को 24 सितंबर को व्यवस्थित कार्यक्रम हो सके इसके लिए दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान मंच व्यवस्था, किसानों की बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई।