Type Here to Get Search Results !

 




मंच से दिया गंगा सफाई का संदेश, आपरेशन सिंदूर का शौर्य

 मंच से दिया गंगा सफाई का संदेश, 

आपरेशन सिंदूर का शौर्य


महाराज श्री अग्रसेन जन्मोत्सव के सांस्कृति कार्यक्रमाें में 

महिला मंचों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां



नन्हें बच्चों ने अभिनय में दिखाई प्रतिभा, रील्स में बटोरी दर्शकों की तालियां

सिवनी: अग्रकुल प्रर्वतक श्री 1008 महाराजा अग्रसेन की 5179वां जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जबलपुर रोड लूघरवाड़ा के श्री अग्रसेन भवन में उत्साहपूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं। सिवनी अग्रवाल समाज ने ध्वजारोहण के साथ गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। व्यवसायी श्री रमेशचंद जी कन्हैयालाल जी अग्रवाल ने महाराज श्रीअग्रसेन व माता महालक्ष्मी का पूजन कर ध्वजारोहण किया। अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष-सचिव सहित सभी पदाधिकारियों ने सामाजिकजनों ने आरती में हिस्सा लिया। शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज के पांच महिला मंचों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखने को मिली। सामाजिक उत्तरदायित्व की तस्वीर उकेरते हुए जीवन दायिनी गंगा प्रदूषण से प्रकृति, जल और मानव जीवन को हो रहे नुकसान को प्रदर्शित करते हुए अग्रनारी शक्ति मंच की महिलाओं ने गंगा को प्रदूषण मुक्त करने पर जागरूकता का संदेश दिया। एकता मंच की महिलाओं ने वीर शिवाजी, तारा बाई के पराक्रम का मंचन करने के साथ ही भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ चलाए गए आपरेशन सिंदूर के शौर्य को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अग्रनारी शक्ति मंच की महिलाओं ने भगवान शंकर की आरती के मनोहारी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समारोह में निर्णायक के रूप में उपस्थित नगर की प्रसिद्ध महिला डाक्टरों श्रीमती सुलेखा प्रखर जैन, श्रीमती सोनल त्रिवेदी का अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल (भालोटिया), महासचिव श्री नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री तरूण अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल, श्री अशोक अग्रवाल, सहसचिव श्री सुनील अग्रवाल सहित पदाधिकारियों व मंच की महिलाओं ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।


संयुक्त परिवार व धर्म-संस्कृति के रंग बिखेरे


समारोह में अग्राेहा सखी मंच की महिलाओं ने दुर्लभ होते संयुक्त परिवारों का महत्व और उपयोगिता का प्रदर्शित करते हुए बरगद की छांव में नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी। संयुक्त परिवार में किस तरह बच्चों को रीति-रिवाजों, धर्म-संस्कारों से जोड़कर रखा जाता है, इसका उदाहरण आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया। माधवी मंच की महिलाओं ने भगवान विष्णु के दसों अवतार का मंचन करते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया। वहीं प्रगति मंच की महिलाओं ने भगवान श्रीगणेश के जन्म की कहानी को प्रदर्शित करते हुए समाज सुधारक लोकमान्य बालगंगाधर तिलक द्वारा आजादी के समय भगवान श्रीगणेश की स्थापना के प्रसंग को नृत्य नाटिका में शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। विभिन्न महिला मंचों की प्रस्तुति के दौरान नन्हें बच्चों ने रील्स में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। समारोह का मंच संचालन श्रीमती आरती गणेश अग्रवाल एवं सुश्री अनुशिखा मिनी अग्रवाल ने किया।


  कल होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं


अग्रवाल समाज के प्रवक्ता श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि 21 सितंबर रविवार को ड्राईग काम्पीटिशन, टी-शर्ट पेटिंग, मिश्री से गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता के अलावा नन्हें बच्चों के लिए चप्पल पहचानो और पहनाे, कंचे चम्मच दौड़, बाेरा दौड़ होगी। शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ट्रेडिशनल डांस प्रतियोगिता, झलक दिखला जा, सास-बहु रैम्प बाक होगा। साथ ही अंकित मिश्रा के मार्गदर्शन में महावीर व्यायाम शाला में प्रशिक्षित अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों द्वारा शस्त्र प्रदर्शन किया जाएगा। 22 सितंबर सोमवार को महाराजश्री अग्रसेन का विधिवत पूजन-हवन व महाआरती होगी। इससे पहले सुबह 10 बजे विशाल वाहन रैली श्याम कुंज छिंदवाड़ा रोड़ से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए लूघरवाड़ा अग्रोहा धाम पहुंचेगी। यहां समारोह में अतिथियों का स्वागत, परिचय, उद्बोधन व पुरस्कार वितरण होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोविंद अग्रवाल वर्धा, डा. राजेन्द्र अग्रवाल कामठी, श्री राजकुमार अग्रवाल छिंदवाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल छपारा उपस्थित रहेंगे। समारोह के बाद शाम 4 बजे से अग्रवाल धर्मशाला दुर्गा चौक से परम्परानुसार महाराजश्री की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

 




Below Post Ad

 




News