भोपाल/नसरुल्लागंज/रायसेन।संस्कार सेना की समाज सेवा और माता-पिता के सम्मान को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर देशभर में सराहना हो रही है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बुधनी क्षेत्र के विधायक रमाकांत भर्गव ने संस्कार सेना की कार्यप्रणाली और उद्देश्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।
संस्कार सेना से प्रेरित होकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक पद से सेवा निवृत्त वरिष्ठ समाजसेवी राम गोपाल रैकवार ने संगठन की विचारधारा को आत्मसात करते हुए आजीवन सेवा देने की इच्छा जताई। उनके अनुभव और समाजसेवा में योगदान को देखते हुए संस्थापक हरभजन जांगड़े द्वारा उन्हें संरक्षक पद पर मनोनीत कर भोपाल स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में सम्मानपूर्वक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसी अवसर पर सांची ब्लॉक से जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामबाबू सराठे को भी प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। साथ ही युवा प्रकोष्ठ रायसेन जिला अध्यक्ष उपेंद्र गौतम की अनुशंसा पर शिवम् दुबे को जिला महासचिव नियुक्त किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम में संस्कार सेना की राष्ट्रीय सचिव अलका धुर्वे, भोपाल से राजीव सराठे, हरदा से वरिष्ठ समाजसेवी अनोखी लाल सोलंकी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने अपने उद्बोधन में माता-पिता के सम्मान को लेकर संस्कार सेना द्वारा चलाई जा रही मुहिम की मुक्त कंठ से सराहना की और इसे भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना का सशक्त माध्यम बताया।
यह आयोजन सामाजिक समर्पण, मूल्यनिष्ठा और संगठन की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण बनकर उभरा है।