सन्नाटा और सायरन! आधी रात में शुरू हुआ सिलवानी पुलिस का चेकिंग अभियान

kk.reporter 📞 7354962029
By -


SILWANI RAISEN MP: सिलवानी में पुलिस का रात्रि कॉम्बिंग गश्त अभियान चला, जो रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चला। इस दौरान थाना प्रभारी पूनम सविता के नेतृत्व में पुलिस ने एक स्थाई वारंटी और दो गिरफ्तारी वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही थाना परिसर के सामने खुद सड़क पर उतरकर वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें ₹12,000 के चालान बनाए गए और वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई। अभियान के तहत पुलिस टीमों ने आदतन अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी और संदिग्धों से पूछताछ की। थाना प्रभारी पूनम सविता ने बताया कि यह अभियान रायसेन एसपी पंकज कुमार पांडे के निर्देशन, और एसडीओपी अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में चलाया गया है, जिसका मकसद क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।