PM Modi की मां के नाम सांची थाने में लगाया गया बेलपत्र का पौधा

kk.reporter 📞 7354962029
By -
0


 Sanchi Raisen MP: सांची थाना परिसर में एक खास पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर बेलपत्र का पौधा लगाया गया। ये पौधारोपण 'एक पौधा योजना' के अंतर्गत किया गया, जिसमें 90 साल की सुशीला साहनी, 80 साल की सुमन बाजपेई और थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी ने मिलकर पौधा रोपा। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना था। इस मौके पर सुशीला साहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ये योजना आने वाले समय में जीवन बचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है और मां के नाम एक पेड़ लगाना बहुत प्रेरणादायक सोच है। उन्होंने सभी से अपील की कि ऐसे अभियान में सभी को भाग लेना चाहिए ताकि हर कोई प्रकृति से जुड़ सके और आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर पर्यावरण मिल सके।

Tags:

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)