भोपाल समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकीं संस्कार सेना की राष्ट्रीय सचिव अलका धुर्वे को हाल ही में अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद (All India Consumer Welfare Council) में महिला प्रकोष्ठ की मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्कार सेना के संस्थापक हरभजन जांगड़े, प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सिंह, वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सूर्यवंशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामबाबू सराठे, प्रदेश सचिव हरगोविंद मिश्रा, जिला अध्यक्ष मदनलाल मेहरा, जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल नागले, तथा एडवोकेट रानू झरानिया, अनुराधा पाल और सोनू मेवाड़ा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे और सभी ने अलका धुर्वे का भव्य स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस सम्मानजनक नियुक्ति पर सभी वक्ताओं ने अलका धुर्वे के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस उम्र में भी उनका समाज सेवा के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। अपने संबोधन में अलका धुर्वे ने यह सम्मान संस्कार सेना में किए गए उनके कार्यों को समर्पित करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बाबू मीरियम एवं राष्ट्रीय प्रमुख सचिव श्री देवेंद्र तिवारी के विशेष सहयोग और मार्गदर्शन से मिली है।
उन्होंने कहा, "मैं अपने गुरु हरभजन जांगड़े जी का आभार व्यक्त करती हूं, जिनके सानिध्य और संस्कारों से मुझे यह मुकाम मिला है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगी और 'माता-पिता के सम्मान में युवा पीढ़ी को जागरूक करने' की मुहिम को और व्यापक बनाऊंगी।"
इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम में उत्साह और सौहार्द का माहौल देखने को मिला, जहां सामाजिक संगठनों ने मिलकर एकजुटता और महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया।