![]() |
| जिला स्तरीय परिषद कार्यक्रम में सम्मान समारोह के दौरान अतिथि, पदाधिकारी एवं पत्रकार |
सिवनी / जिले में आयोजित परिषद के कार्यक्रम में पत्रकारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर और सार्थक चर्चा हुई। कार्यक्रम के दौरान संगठन की भूमिका, पत्रकारों की व्यावहारिक समस्याएं और भविष्य की योजनाएं केंद्र में रहीं।
प्रदेश प्रवक्ता श्री चंद्रशेखर शर्मा ने जानकारी दी कि पत्रकारों को स्वयं का आवास उपलब्ध कराने के लिए परिषद लगातार प्रयास कर रही है। इस विषय पर मध्यप्रदेश सरकार के साथ परिषद की चर्चा जारी है और सकारात्मक पहल की दिशा में काम किया जा रहा है। वहीं श्री अनुरोध पटेरिया ने संगठनात्मक विषयों पर अपने विचार रखते हुए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक श्री नलिनकांत बाजपेयी ने सफल आयोजन के लिए जिला कार्यकारिणी और जिला अध्यक्ष श्री शरद दुबे को बधाई दी। इस दौरान मंच से संगठनात्मक विस्तार की घोषणा करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा को प्रदेश सचिव तथा श्री प्रशांत शुक्ला को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किए जाने की घोषणा की गई। सभी अतिथियों को परिषद की जिला इकाई की ओर से सिवनी की प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहर पर आधारित स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
हरियाली का दिया संदेश
कार्यक्रम में जिले की सभी ब्लॉक इकाइयों से पहुंचे अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने मंच से अपना परिचय दिया और समाचार संकलन के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परिषद की ओर से गांव एवं तहसील से पहुंचे सभी पत्रकार साथियों को पौधे भेंट किए गए, साथ ही उपहार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन खेल शिक्षक श्री संदीप मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रदेश स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में विशेष सहयोग के लिए भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अयोध्या विश्वकर्मा का भी शॉल, श्रीफल और फूलमाला से स्वागत किया गया।
अंत में जिला अध्यक्ष श्री शरद दुबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों, इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद के अनेक सदस्यों और सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
You May Also Like
Loading...

