![]() |
| Pench Turia Gate Millets Mela Seoni |
सिवनी | 05 जनवरी 2026
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन एवं उपसंचालक पेंच राष्ट्रीय उद्यान सिवनी के मार्गदर्शन में पेंच राष्ट्रीय उद्यान के टुरिया गेट, कुरई में मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूहों द्वारा आयोजित मिलेट्स मेला एवं व्यंजन मेला का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह मेला 30 दिसंबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया।
मिलेट्स उत्पादों और व्यंजनों ने बढ़ाया आकर्षण
मेले में कोदो, कुटकी, चना, मसूर, तिल, उड़द दाल, मूंग दाल सहित विभिन्न मिलेट्स उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। वहीं कोदो-कुटकी की खीर, अप्पे, इडली, मंगोड़े, मक्का रोटी और चना भाजी जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों ने पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया।
स्व-सहायता समूहों को मिला मंच
स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूहों द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन, हस्तशिल्प, मेकरम तथा गोबर से बने उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए, जिन्हें पर्यटकों ने खूब सराहा।
नववर्ष पर रहा विशेष आकर्षण
नववर्ष के अवसर पर यह मेला पर्यटकों, स्थानीय जिप्सी ड्राइवरों, गाइडों एवं अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों ने मिलेट्स से बने पौष्टिक व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।
बिक्री और आत्मनिर्भरता की ओर कदम
मेले में कुल 10 स्व-सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनसे ₹72,105 की कुल बिक्री हुई। इससे समूहों को न केवल आर्थिक लाभ मिला, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरणा भी प्राप्त हुई।
