अवैध खनिज परिवहन पर खनिज अमले की कार्रवाई आकस्मिक जांच में तीन डंपर जब्त, प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में होंगे प्रस्तुत।

बालाघाट
जिले में अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 23 जनवरी को खनिज अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में आकस्मिक भ्रमण कर सख्त कार्रवाई करते हुए तीन डंपर वाहनों को जब्त किया।
उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहां ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील वारासिवनी अंतर्गत ग्राम रेंगाटोला में निरीक्षण के दौरान डंपर वाहन क्रमांक MP-22-एच-1383 को अवैध मुरूम परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन को चालक सतीश बोपचे, पिता मोहपत लाल, निवासी बरघाट, थाना बरघाट, जिला सिवनी चला रहा था।
इसी प्रकार तहसील बालाघाट अंतर्गत बायपास मार्ग पर डंपर वाहन क्रमांक MP-50-जेडएफ-7041 को बिना वैध अनुमति मुरूम परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किया गया। वाहन चालक हीरालाल, पिता वालिकराम घटरे, निवासी बरबसपुर, थाना वारासिवनी था।
वहीं तहसील बैहर क्षेत्र में डंपर वाहन क्रमांक CG-04-एनएस-9224 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन चालक संदीप उइके, पिता दशरथ उइके, निवासी मोगदरा, थाना एवं तहसील नैनपुर, जिला मंडला है।
खनिज अमले द्वारा तीनों वाहनों के मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम, 2022 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं। सभी प्रकरणों को आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

WhatsApp