मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की प्रत्येक सीएचओ अपने कार्यक्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में नेत्र रोगियों की पहचान कर सूची तैयार करेगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य प्रति 1000 आबादी पर 7 मरीजों के मान से निर्धारित किया गया है। चिन्हित मरीजों को प्रतिमाह आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय शिविरों में ऑपरेशन हेतु भेजना सुनिश्चित किया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत कस्तूरा युति भवन, सुभाष चौक, बालाघाट में प्रतिदिन मरीजों की स्क्रीनिंग एवं पंजीयन के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा।
फरवरी माह में प्रस्तावित शिविरों की तिथियाँ इस प्रकार हैं:
सिविल अस्पताल बैहर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 👉 बिरसा – 2, 16 एवं 23 फरवरी
👉 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा एवं लामता – 4, 11 एवं 25 फरवरी
👉 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी – 3, 10, 17 एवं 24 फरवरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी – 5, 12, 19 एवं 26 फरवरी
सिविल अस्पताल वारासिवनी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा – 6, 13, 20 एवं 27 फरवरी
सिविल अस्पताल लांजी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 👉 किरनापुर – 9, 18 एवं 26 फरवरी
0 टिप्पणियाँ