पीड़ित परिवार ने गुरुवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए चांगोटोला पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है।
👉 सड़क खुदाई से शुरू हुआ विवाद
पीड़ित पक्ष के दुर्गाप्रसाद बसेने ने बताया कि उनका और बोधन बसेने का मकान आबादी क्षेत्र में स्थित है। आरोप है कि बोधन बसेने ने जेसीबी मशीन से पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क को खुदवा दिया, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
दुर्गाप्रसाद के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपियों ने उनके पिता चैनलाल बसेने को घर के अंदर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की। उन्हें मरा समझकर पैरा (भूसे) के ढेर की आड़ में फेंक दिया गया। बाद में परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में खोजा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार उनके सिर और पसलियों में चोटें आई हैं।
👉 डायल 112 और थाना पुलिस पर भी सवाल
पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना की सूचना डायल 112 को दी गई थी, लेकिन पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची। इसके बाद जब वे चांगोटोला थाना पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी शिकायत सही तरीके से दर्ज नहीं की और न ही मेडिकल परीक्षण की समुचित कार्रवाई की।
दुर्गाप्रसाद का आरोप है कि हमला करने वाले लोग अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।
👉 एसपी से लगाई गुहार
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ