वारासिवनी / बालाघाट
भांडी पिपरिया में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, चार घायल108 संजीवनी सेवा की तत्परता से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया
वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम भांडी पिपरिया में 12 जनवरी को सुबह लगभग 10:30 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी आपातकालीन सेवा 108 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को जिला चिकित्सालय बालाघाट पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भांडी निवासी शैलेंद्र उके पिता तेजलाल उके अपनी पत्नी संगीता उके के साथ रोजगार के सिलसिले में मोटरसाइकिल क्रमांक MH-31-BV-9049 से बालाघाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक MP-22-MJ-3691, जिस पर देवेंद्र वाहने पिता वेंकट वाहने तथा आदित्य भोयर पिता दीपचंद भोयर सवार थे, से उनकी मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में शैलेंद्र उके को दाहिने पैर के घुटने में गंभीर चोट आई है। वहीं आदित्य भोयर को पैर के अंगूठे एवं हाथ में चोटें आईं। देवेंद्र वाहने को पैर में तथा संगीता उके को दाहिने हाथ में चोट लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 के ईएमटी डॉ. गौरीशंकर पटले एवं पायलट योगेश राहंगडाले तत्काल मौके पर पहुंचे। ईएमटी द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके पश्चात 108 एंबुलेंस से उन्हें जिला चिकित्सालय बालाघाट में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने समय पर सहायता पहुंचाने के लिए संजीवनी 108 सेवा की सराहना की है।
You May Also Like
Loading...