बालाघाट
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जिले के किसानों से धान विक्रय की राशि के भुगतान हेतु डिजिटल माध्यम अपनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट द्वारा अब तक 1 लाख 3 हजार 685 किसानों से 52 लाख 50 हजार 964 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसके एवज में लगभग 1244 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि वर्तमान में अनेक किसान बैंक शाखाओं में पहुंचकर नगद राशि निकाल रहे हैं। सहकारी बैंक द्वारा किसानों को भुगतान की समुचित व्यवस्था की जा रही है, किंतु किसानों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि आरटीजीएस एवं एनईएफटी जैसे डिजिटल माध्यमों से भुगतान करने पर किसानों को बैंक शाखाओं में लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही नगद राशि निकालकर घर ले जाने एवं संबंधित व्यक्तियों को भुगतान करने में होने वाले संभावित जोखिम से भी बचाव होगा।
कलेक्टर श्री मीना ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि वे सहकारी बैंक शाखाओं के माध्यम से डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को अपनाएं तथा ऑनलाइन लेन-देन को प्राथमिकता दें। इससे समय की बचत के साथ-साथ सुरक्षित लेन-देन सुनिश्चित होगा और देश की डिजिटल प्रगति में भी सहयोग मिलेगा।
You May Also Like
Loading...