खरीफ उपार्जन के बीच कटंगी में धान तस्करी का शक, दो ट्रक जब्त

कटंगी चेकपोस्ट पर दो ट्रकों से 66 हजार किलो से अधिक धान जब्त, जांच जारी

बालाघाट। खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पंजीकृत किसानों से धान उपार्जन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग नहलेसर्रा–कटंगी चेकपोस्ट/बैरियर पर अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले धान से लदे वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

जांच में पकड़े गए दो ट्रक

सघन जांच के दौरान चेकपोस्ट पर दो ट्रक भारी मात्रा में धान का परिवहन करते हुए पकड़े गए—

ट्रक क्रमांक BR01GH8142

लोड: 30,575 किलोग्राम मोटा धान

चालक: मुन्ना सिंह


ट्रक क्रमांक MH40CT1703

लोड: 35,435 किलोग्राम मोटा धान

चालक: ईसाम मोहम्मद



दोनों ट्रक जिले की राइस मिलों की ओर जा रहे थे।

दस्तावेजों में अनियमितता की आशंका

दस्तावेजों की प्राथमिक जांच में धान को उपार्जन केंद्रों में अनाधिकृत रूप से विक्रय किए जाने की आशंका जताई गई है। इसके चलते अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटंगी के मौखिक निर्देशानुसार दोनों ट्रकों को धान सहित नहलेसर्रा वनोपज जांच चौकी पर खड़ा कराकर अभिरक्षा में लिया गया है।

आगे की कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कलेक्टर बालाघाट एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटंगी के आगामी निर्देश प्राप्त होने के बाद ही धान से लदे इन ट्रकों को अभिरक्षा से मुक्त किए जाने संबंधी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने