समर्थन मूल्य पर धोखाधड़ी नहीं चलेगी, कटंगी में बाहरी राज्य की धान पकड़ी गई।

कटंगी
कटंगी एसडीएम श्री के.सी. ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया किखरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में लगातार निगरानी एवं जांच की जा रही है। इसी क्रम में 11 जनवरी को नेहलेसरा चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच के दौरान अन्य राज्य से धान लेकर आ रही एक ट्रक को जब्त किया गया।
जांच के दौरान ट्रक के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि धान अन्य राज्य से लाकर स्थानीय क्षेत्र में भंडारण एवं संभावित विक्रय के उद्देश्य से परिवहन की जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित ट्रक को कटंगी थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।
एसडीएम श्री ठाकुर ने बताया कि धान का आयात करने वाले साकेत फूड्स एवं आनंद परबॉयलिंग उद्योग के संचालक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होने तक यह संपूर्ण धान पुलिस अभिरक्षा में ही रखी जाएगी, ताकि समर्थन मूल्य पर शासन को धोखा देकर धान का विक्रय किए जाने की कोई संभावना न रहे।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में अवैध परिवहन, भंडारण एवं अन्य राज्य से धान लाकर समर्थन मूल्य का लाभ लेने के प्रयासों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने व्यापारियों एवं मिल संचालकों से शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने