धापेवाड़ा क्षेत्र में वैनगंगा नदी पर अवैध रेत उत्खनन के उद्देश्य से बनाए जा रहे अस्थायी पुल को खनिज विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया गया।
उप संचालक खनिज सुश्री फरहत जहां ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को सुगम बनाने के लिए वैनगंगा नदी पर अस्थायी पुल का निर्माण किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही खनिज विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन पुल को हटाया गया।
खनिज विभाग द्वारा संबंधित एमडीओ (माइनिंग डिलीवरी ऑर्डर धारक) को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में यदि रेत के अवैध खनन या परिवहन के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की अस्थायी संरचना या पुल बनाया जाता है, तो इसकी तत्काल सूचना खनिज अमले को दी जाए। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
बालाघाट जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार निगरानी की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
प्रताप गेडाम - जिला क्राइम रिपोर्टर
अभयवाणी न्यूज
हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें
FOLLOW
0 टिप्पणियाँ