सिवनी / जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार, सत्र 2025-26 में जिले की सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेला तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
जारी आदेशानुसार प्रथम चरण का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 को सफलतापूर्वक किया गया। इसी क्रम में मेले के द्वितीय चरण का आयोजन मंगलवार 30 दिसंबर 2025 को जिले की 2029 शासकीय प्राथमिक शालाओं में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शाला स्तर पर माता/अभिभावक समूह का गठन कर निर्धारित मासिक गतिविधियां कराई जा रही हैं। एफएलएन मेले में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों, माताओं, आंगनवाड़ी के बच्चों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रहेगी।
मेले के दौरान बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास से संबंधित शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। शिक्षकों द्वारा बच्चों के रिपोर्ट कार्ड भरे जाएंगे, जिनके माध्यम से अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। एफएलएन मेला (द्वितीय चरण) के सफल आयोजन, सभी छात्रों एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु समस्त शिक्षकों, संस्था प्रमुखों, जनशिक्षकों, बीएसी, बीआरसीसी एवं एपीसी को निर्देशित किया गया है।
हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें
FOLLOW
0 टिप्पणियाँ