घटना की पुलिस जांच जारी, पत्रकार संगठनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
सिवनी।
शहर के भैरोगंज दलसागर क्षेत्र स्थित जिंदल अस्पताल में कवरेज के दौरान एक पत्रकार के साथ मारपीट किए जाने का आरोप सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 9 बजे जिंदल अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच शव सौंपने को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी। इसी घटना की जानकारी मिलने पर साप्ताहिक संवाददूत समाचार पत्र एवं संवाददूत न्यूज़ के प्रधान संपादक सतीश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे थे।
![]() |
| पत्रकार सतीश कुमार मिश्रा |
पत्रकार सतीश कुमार मिश्रा का आरोप है कि वे पीड़ित परिजनों का पक्ष रिकॉर्ड कर रहे थे, इसी दौरान अस्पताल के संचालक डॉ. सुनील अग्रवाल अस्पताल से बाहर आए और उनसे विवाद करने लगे। आरोप है कि इस दौरान पत्रकार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई, साथ ही उनका माइक आईडी, कैमरा और ट्राइपॉड क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना के बाद पत्रकार सतीश कुमार मिश्रा कोतवाली थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में बयान दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
![]() |
| एफ. आई. आर. |
पुलिस के अनुसार, डॉ. सुनील अग्रवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296(बी), 115(2), 351(2), 324(4) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।
![]() |
| पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात |
इस घटना के बाद पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच, आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी एवं पत्रकार सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
पत्रकार संगठनों ने कहा है कि घटना पत्रकारिता की स्वतंत्रता और सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच तथ्यों के आधार पर की जा रही है और जांच पूर्ण होने के बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
नोट :-
पुलिस में दर्ज प्रकरण एवं पीड़ित पक्ष के कथनों पर आधारित है। मामले की जांच जारी है। अस्पताल प्रबंधन का पक्ष प्राप्त होने पर प्रकाशित किया जाएगा।
आप अपना पक्ष हमारी ईमेल पर भेजे abhaywani@2010gmail.com
#पत्रकार_पर_हमला
#JournalistAttack
#PressFreedom
#MediaSafety
#JournalismUnderThreat
केस-स्पेसिफिक टैग
#JindalHospital
#HospitalControversy
#SeoniNews
#SeoniCrime
#HospitalViolence
कानून / FIR से जुड़े टैग
#FIRRegistered#PoliceInvestigation #BNSSections #LawAndOrder
मीडिया / जनहित टैग #BreakingNews
Mm #HindiNews #MadhyaPradeshNews #ग्राउंड्रीपोर्टिंग #PublicInterest
हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें
FOLLOW


0 टिप्पणियाँ