नववर्ष 2026 के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रदेशभर में सख्त इंतजाम किए हैं। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट पर रहने और सतर्क निगरानी के निर्देश दिए हैं।
| पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा |
निर्देशों के अनुसार, संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। होटल, ढाबे, क्लब, सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौराहों पर लगातार गश्त और चेकिंग की जाएगी।
अवैध शराब, नशे में वाहन चलाने, हुड़दंग और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो, ताकि लोग नववर्ष का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मना सकें।
हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें
FOLLOW
0 टिप्पणियाँ