बालाघाट
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षा चौबे के मार्गदर्शन में किया गया।बैठक में जिला कार्यालय बालाघाट से डीआईईसी मैनेजर श्री राजाराम चक्रवर्ती एवं श्री संजय तुरकर उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 22 विभिन्न गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उपस्थित सीएचओ एवं एएनएम को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इसके पश्चात सीएचएमओ डॉ. परेश उपलप द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माटे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिलीवरी रूम, दवा भंडार कक्ष सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण में पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने तथा अनुपस्थित स्टाफ के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
अभयवाणी न्यूज
हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें
FOLLOW
0 टिप्पणियाँ