जल संचय अभियान के तहत लांजी में विद्यार्थियों ने दिया जन-जागरूकता का संदेश।

लांजी
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा जल संचय अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा रही हैं।
 इसी क्रम में लांजी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों ने जल संरक्षण से संबंधित प्रेरणादायक श्लोकों एवं नारों का दीवार लेखन कर आमजन को जागरूक किया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जल के महत्व, उसके संरक्षण एवं समुचित उपयोग के प्रति संवेदनशील बनाना है, ताकि प्रत्येक नागरिक जल स्रोतों के संरक्षण को अपना नैतिक दायित्व समझे। विद्यार्थियों ने दीवार लेखन के माध्यम से जल बचाने, वर्षा जल संचयन अपनाने तथा भावी पीढ़ी के लिए जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए।
यह गतिविधि विकासखंड समन्वयक श्री संतोष नागपुरे के मार्गदर्शन एवं परामर्शदाता श्री संदीप रामटेककर के सहयोग से संपन्न हुई। अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़कर जमीनी स्तर पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
साप्ताहिक संपर्क कक्षाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को अपने निवास क्षेत्र, वार्ड एवं गांवों में सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बन सकें।

हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें

FOLLOW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ