सांसद ने श्रीमती भारती पारधी ने रेल मंत्री से की क्षेत्रीय रेल विकास पर महत्वपूर्ण चर्चा
बालाघाट–गोंदिया–जबलपुर रेल सुविधाओं के विस्तार व आधुनिकीकरण का प्रस्ताव दिया
बालाघाट 08 दिसंबर को संसद भवन में बालाघाट–सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी ने भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य भेंट कर अपने क्षेत्र की रेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की। सांसद श्रीमती पारधी ने रेल मंत्री के समक्ष कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे, जिनसे क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी और विकास की रफ्तार को नया आयाम मिल सकेगा।
बैहर चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर ROB निर्माण का प्रस्ताव
सांसद श्रीमती पारधी ने बालाघाट नगर के बैहर चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर नये रेल ओवरब्रिज (ROB) के शीघ्र निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यहां आए दिन जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना की संभावनाएँ भी बढ़ जाती हैं। इस ROB के बनने से नगरवासियों को बड़ा राहत मिलेगी।
पैंचवैली एक्सप्रेस विस्तार की मांग
सांसद श्रीमती पारधी ने पैंचवैली एक्सप्रेस को बालाघाट होकर गोंदिया तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रखा। सांसद ने कहा कि इस विस्तार से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, अधिक यात्रा विकल्प और समय की बचत का लाभ मिलेगा।
गोंदिया–बालाघाट–जबलपुर रेल खंड के दोहरीकरण की आवश्यकता
सांसद श्रीमती पारधी ने क्षेत्र की तेजी से बढ़ती यात्री संख्या और माल परिवहन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सांसद ने गोंदिया–बालाघाट–जबलपुर रेलखंड के दोहरीकरण (Double Line) को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। दोहरीकरण से रेल यातायात क्षमता बढ़ेगी, समयबद्धता में सुधार होगा तथा क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
सांसद श्रीमती पारधी ने बताया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और बेहतर रेल सुविधाओं के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रेल मंत्री द्वारा इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
बालाघाट 08 दिसंबर को संसद भवन में बालाघाट–सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी ने भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य भेंट कर अपने क्षेत्र की रेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की। सांसद श्रीमती पारधी ने रेल मंत्री के समक्ष कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे, जिनसे क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी और विकास की रफ्तार को नया आयाम मिल सकेगा।
बैहर चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर ROB निर्माण का प्रस्ताव
सांसद श्रीमती पारधी ने बालाघाट नगर के बैहर चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर नये रेल ओवरब्रिज (ROB) के शीघ्र निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यहां आए दिन जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना की संभावनाएँ भी बढ़ जाती हैं। इस ROB के बनने से नगरवासियों को बड़ा राहत मिलेगी।
पैंचवैली एक्सप्रेस विस्तार की मांग
सांसद श्रीमती पारधी ने पैंचवैली एक्सप्रेस को बालाघाट होकर गोंदिया तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रखा। सांसद ने कहा कि इस विस्तार से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, अधिक यात्रा विकल्प और समय की बचत का लाभ मिलेगा।
गोंदिया–बालाघाट–जबलपुर रेल खंड के दोहरीकरण की आवश्यकता
सांसद श्रीमती पारधी ने क्षेत्र की तेजी से बढ़ती यात्री संख्या और माल परिवहन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सांसद ने गोंदिया–बालाघाट–जबलपुर रेलखंड के दोहरीकरण (Double Line) को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। दोहरीकरण से रेल यातायात क्षमता बढ़ेगी, समयबद्धता में सुधार होगा तथा क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
सांसद श्रीमती पारधी ने बताया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और बेहतर रेल सुविधाओं के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रेल मंत्री द्वारा इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें