Top News

वारासिवनी मे मेडिकल स्टोर्स की सघन जांच - अमुल्य मेडिकल की बिक्री बंद । तीन दवाईयो के नमुने जांच हेतु भेजे ।

वारासिवनी
वारासिवनी में मेडिकल स्टोर्स की व्यापक जांच, अमूल्य मेडिकल की बिक्री रोकी गई — टीम ने 3 दवाओं के नमूने लिए, रिकॉर्ड में कई खामियां उजागर ।


कलेक्टर श्री मृणाल मीना के सख्त निर्देशों तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप के मार्गदर्शन में 15 नवंबर को वारासिवनी क्षेत्र में औषधि विक्रय संस्थानों पर व्यापक और सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिले में स्वच्छ एवं सुरक्षित औषधि वितरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित इस संयुक्त निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार वारासिवनी, राजस्व निरीक्षक, तथा औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी शामिल थे।

   👉          विस्तृत निरीक्षण में  पाया गया ।
               ***********************
निरीक्षण दल ने प्रत्येक मेडिकल स्टोर में निम्न बिंदुओं की गहन जांच गई ।

दवाइयों के उचित वैज्ञानिक तरीके से रखरखाव की स्थिति ।

एक्सपायरी (अवसान तिथि) बीत चुकी दवाइयों का संधारण ।

पशु उपयोग हेतु निर्धारित दवाइयों का मानव उपयोग की दवाओं के साथ मिश्रण ।

विशेष तापमान पर रखी जाने वाली दवाइयों को सामान्य तापमान पर रखने की लापरवाही ।

बिल–वाउचर, स्टॉक रजिस्टर एवं खरीद–विक्रय रिकॉर्ड में विसंगतियाँ ।

योग्य फार्मासिस्ट/प्रमाणित व्यक्ति की उपस्थिति
यह सभी जांच बिंदु मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस और संचालन मानकों के अनुरूप रखे जाने अनिवार्य हैं।

  👉         इन मेडिकल स्टोर्स का हुआ निरीक्षण ।
             **************************
निरीक्षण अभियान के दौरान दल ने वारासिवनी के प्रमुख 10 मेडिकल स्टोर्स का विस्तृत निरीक्षण किया—👇

प्रिया मेडिकल
न्यू बसंत मेडिकल
माँ दुर्गा मेडिकल
चौधरी मेडिकल स्टोर
यश मेडिकल
ठाकरे मेडिकल स्टोर्स
अमूल्य मेडिकल
पंकज मेडिकल स्टोर
सतगुरु मेडिकल स्टोर्स
साई मेडिकल स्टोर्स

प्रत्येक मेडिकल स्टोर के स्टॉक, रजिस्टर, रखरखाव और लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की गहरी पड़ताल की गई।

   👉          अमूल्य मेडिकल की बिक्री बंद
*************************
निरीक्षण के दौरान अमूल्य मेडिकल में योग्य फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति पाई गई। दवा विक्रय नियमों के अनुसार बिना योग्य व्यक्ति की उपस्थिति के दवाइयों की बिक्री करना गंभीर उल्लंघन है।

इस पर तत्काल प्रभाव से निरीक्षण दल ने दुकान की बिक्री रोकने के निर्देश दिए और आदेशित किया कि योग्य व्यक्ति की उपस्थिति प्रमाणित होने तक बिक्री पुनः प्रारंभ नहीं की जा सकती।

    👉           3 दवाओं के नमूने लिए गए ।
*****************************
औषधियों की गुणवत्ता संदिग्ध पाए जाने पर दल द्वारा 3 दवाओं के नमूने लिए गए, जिन्हें प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा गया है।

         परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद—👇
***************************
दोषपूर्ण दवाइयाँ मिलने पर
रिकॉर्ड में अनियमितताएँ प्रमाणित होने पर
औषधि अधिनियम के उल्लंघन की स्थिति में
संबंधित स्टोर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  👉           जिला प्रशासन की चेतावनी ।
             ***********************
जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि—
अवैध दवा बिक्री,
बिना योग्य व्यक्ति के संचालन,
एक्सपायरी दवाइयों का संधारण,
तापमान–संवेदनशील दवाओं का गलत रखरखाव
जैसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण दल ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया कि वे दवाओं के रखरखाव, रिकॉर्ड संधारण और लाइसेंस मानकों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा भविष्य में और भी कठोर कार्रवाई की जा सकती है।
            
 जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम


और नया पुराने