Top News

झालीवाड़ा में सरपंच, सिर्रा–वारा में पंच पद के उपचुनाव की अधिसूचना जारी; 29 दिसंबर को होगा मतदान

बालाघाट / वारासिवनी
झालीवाड़ा में सरपंच तथा सिर्रा वारा और झालीवाड़ा में पंच पद के उपचुनाव की अधिसूचना जारी ।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 दिसंबर को होगा मतदान, उसी दिन होगी मतगणना ।
            जिले के वारासिवनी क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए सरपंच एवं पंच पदों को भरने के लिए उपचुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वारासिवनी द्वारा विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसके साथ ही निर्वाचन संबंधी प्रशासनिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं।

          👉 क्यों हो रहा है उपचुनाव?
ग्राम पंचायत झालीवाड़ा में सरपंच पद रिक्त होने के कारण उपचुनाव प्रस्तावित किया गया है।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत सिर्रा वारा और झालीवाड़ा में एक-एक पंच पद खाली हैं, जिन्हें भरना आवश्यक हो गया है, ताकि पंचायतों का नियमित प्रशासनिक कार्य बिना बाधा के चलता रहे।

         नामांकन से लेकर मतदान तक पूरा कार्यक्रम                                  जारी
            उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार—

    👉  15 दिसंबर तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे

इच्छुक प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ निर्धारित प्रारूप में नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं। नामांकन जमा करने की प्रक्रिया संबंधित पंचायत सचिवालय एवं निर्वाचन कार्यालय में चल रही है।

    👉   16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच

निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की जाएगी। पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों के नामों की सूची इसी दिन प्रकाशित की जाएगी।
        👉 18 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे ।
जिन उम्मीदवारों को किसी कारणवश चुनाव से हटना होगा, वे इस तिथि तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के बाद अंतिम मान्यता प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।

   👉 29 दिसंबर को मतदान, उसी दिन होगी                                  मतगणना 

उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान 29 दिसंबर को कराया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर ही उसी दिन मतगणना पूरी की जाएगी। परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे, ताकि विजयी प्रत्याशी शीघ्र पदभार ग्रहण कर सकें।

       👉 निर्वाचन तैयारियों में जुटा प्रशासन

उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं।
मतदान केंद्रों की सूची अंतिम रूप में तैयार की जा रही है।
मतदान दलों का प्रशिक्षण आगामी दिनों में आयोजित किया जाएगा।
👉  सुरक्षात्मक व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को                 आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पंचायत स्तर पर सूचना प्रसार भी किया जा रहा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उपचुनाव पूरी पारदर्शिता एवं नियमों के अनुरूप कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
    👉     मतदाताओं से की गई अपील
निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित पंचायतों के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और गांव के विकास के लिए सक्षम प्रतिनिधि का चुनाव करें।
        जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
                   अभयवाणी न्यूज

Post a Comment

और नया पुराने