को-ऑपरेटिव बैंक बालाघाट में नवागत सीईओ अभिनव सिंह बघेल ने संभाला कार्यभार ।

बालाघाट
कोऑपरेटिव बैंक बालाघाट में नवागत सीईओ अभिनव सिंह बघेल ने संभाला कार्यभार
बालाघाट। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित                8 दिसंबर को नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अभिनव सिंह बघेल ने औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना से सौजन्य भेंट की और बैंक के कार्य संचालन व वर्तमान व्यवस्थाओं से जुड़ी प्राथमिक जानकारियाँ साझा कीं।
नवागत सीईओ बघेल ने कहा कि वे बैंक की सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुगम और जनहितकारी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने सहकारी बैंक को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने, ग्रामीण अंचलों में बैंकिंग सुविधाओं को और मजबूत करने तथा किसानों, स्व-सहायता समूहों और आम ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।
उनके पदभार ग्रहण करने से बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों में नई ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है और सभी को उनसे सकारात्मक बदलावों की उम्मीद की।
     जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
              अभयवाण न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

WhatsApp