Top News

बिछिया–घुटास–डिंडोरी रोड की मरम्मत पर सवाल: हेलो नदी पुल पर बड़ा हादसा टलने के बाद भी प्रशासन खामोश

बिछिया–घुटास–डिंडोरी रोड की मरम्मत पर सवाल: हेलो नदी पुल पर बड़ा हादसा टलने के बाद भी प्रशासन खामोश


बिछिया | रिपोर्टर – कन्हैया धार

बिछिया से घुटास होते हुए डिंडोरी तक जाने वाले मुख्य मार्ग की डामर मरम्मत कार्य की पोल एक बार फिर खुल गई है। सड़क की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जाने का दावा किया गया, लेकिन जमीनी हकीकत पूरी तरह अलग तस्वीर पेश कर रही है।


सड़क पर जगह–जगह गहरे गड्ढे, उखड़ा हुआ डामर और घटिया निर्माण सामग्री साफ संकेत देते हैं कि ठेकेदार और संबंधित एजेंसी ने केवल औपचारिकता निभाई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है और सड़क निर्माण मात्र दिखावे का काम है।

सबसे गंभीर स्थिति हेलो नदी के पुल की है। पुल के दोनों ओर लगाए गए सुरक्षा डिवाइडर टूटे पड़े हैं, जिसके बावजूद अब तक किसी जनप्रतिनिधि, मंत्री या अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है।


बीते दिनों यहां एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक तेज़ रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुल पर चढ़ गई। बस का आधा हिस्सा पुल पर और आधा हिस्सा हवा में लटक गया। ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई, वरना घटना बेहद दर्दनाक हो सकती थी।


स्थानीय लोगों ने सड़क और पुल की तत्काल मरम्मत, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और क्षेत्र की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग की है।

प्रशासन की चुप्पी अब यह बड़ा सवाल खड़ा कर रही है—आखिर हादसे का इंतज़ार किस बात का है?

और नया पुराने