Top News

वारासिवनी मे बेघरो के लिए अस्थायी आश्रम स्थल का शुभारम्भ ।

वारासिवनी

शीत ऋतु के आगमन के साथ ही रात्रिकालीन तापमान में गिरावट को ध्यान में रखते हुए बेघर एवं खुले में रहने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए नगरपालिका परिषद वारासिवनी द्वारा 25 नवंबर से अस्थायी आश्रय स्थल (रैन बसेरा) का संचालन शुरू कर दिया गया है। 
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, म.प्र. भोपाल तथा कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों को स्थायी अथवा अस्थायी आश्रय स्थल संचालित करने एवं बेघरों को ठंड से संरक्षण देने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में यह पहल की गई है।

 👉       आश्रय स्थल की स्थापना एवं क्षमता
             *********************
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सूर्यप्रकाश उके ने बताया कि वार्ड क्रमांक 05 स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सामुदायिक भवन में अस्थायी आश्रय स्थल स्थापित किया गया है। यह आश्रय स्थल 10 बिस्तरों की क्षमता वाला है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए 5-5 बिस्तरों की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आकस्मिक परिस्थितियों के लिए अतिरिक्त 5 बिस्तरों की भी व्यवस्था रखी गई है ताकि किसी भी जरूरतमंद को निराश न होना पड़े।
    👉         सुविधाएँ एवं इंतजाम
                 **************
बेघरों को ठंड से राहत देने हेतु आश्रय स्थल में निम्न सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं—
पलंग, गद्दे, चादर, तकिया
पर्याप्त कंबल
रूम हीटर
गर्म पानी की सुविधा
रैन बसेरे के बाहर अलाव की व्यवस्था
साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था
इन सभी सुविधाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति शीतलहर के दौरान खुले में रात बिताने को मजबूर न हो।
 👉       बेघरों के लिए रेस्क्यू टीम गठित
                ***************†
नगरपालिका द्वारा एक विशेष रात्रिकालीन टीम का गठन किया गया है। यह टीम प्रतिदिन रात में शहर के मुख्य स्थानों—
बस स्टैंड
रेलवे स्टेशन
बाजार क्षेत्र
सड़कों के किनारे
सार्वजनिक स्थलों—
पर भ्रमण कर खुले में रहने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित रूप से वाहन के माध्यम से आश्रय स्थल तक पहुंचाएगी। 
टीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शहर में कोई भी बेघर व्यक्ति ठंड के कारण संकट में न पड़े।
     👉        लोकार्पण कार्यक्रम
                ****************
आश्रय स्थल का लोकार्पण नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
श्री संदीप मिश्रा, पार्षद एवं नगर मंडल अध्यक्ष
श्री योगेंद्र ‘मोनु’ लिमजे, पार्षद
श्री पवन धुर्वे, पार्षद
श्री मनोज दांदरे
श्री सूर्यप्रकाश उके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी
श्रीमती अंशिका चौहान, उपयंत्री
श्री सुमित मोटवानी, उपयंत्री
श्री हितेश हलमारे
श्री राजदीप तुरकने, सिटी मिशन मैनेजर
श्रीमती आशा गौतम, सामुदायिक संगठिका
श्री सुरेन्द्र लड़कर, श्री योगेंद्र जोगी, श्री अमोल देशपांडे, श्री नितिन सिरसाठे, श्री शैलेन्द्र तिवारी
साथ ही नगरपालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
     👉        प्रशासन की मंशा 
वारासिवनी में प्रारंभ किया गया यह अस्थायी आश्रय स्थल शीत ऋतु में बेघरों को सुरक्षित, गरम और सम्मानजनक ठहराव प्रदान करेगा। कलेक्टर एवं नगरपालिका प्रशासन की यह पहल सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। यह व्यवस्था तब तक प्रभावी रहेगी जब तक ठंड का मौसम समाप्त नहीं हो जाता।
 क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
समाचार विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे ।
और नया पुराने