जल गंगा संवर्धन अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बालाघाट जिले को मिला मुख्यमंत्री सम्मान ।
जिला पंचायत अध्यक्ष और सीईओ को सौंपा गया सम्मान-पत्र ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24 नवंबर को राजधानी भोपाल में पंचायतों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, जनपदों और सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया।
इसी क्रम में बालाघाट जिले को जल संरक्षण और तालाब निर्माण में बेहतरीन परिणाम देने पर सम्मान-पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, कई मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न जिलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान ग्रहण करने वालों में जिला पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ, तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे शामिल रहे।
👉 जलगंगा जल संवर्धन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
बालाघाट जिले ने जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करते हुए अभियान के दौरान सर्वाधिक तालाब निर्माण सहित कई अन्य नवाचार किए। इन प्रयासों को देखते हुए जिले को राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री मनोज धुर्वे सहित पूरी टीम की सराहना की गई।
👉 टीमवर्क से हासिल हुई उपलब्धि — जिला पंचायत अध्यक्ष ।
सम्मान प्राप्त करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार ने कहा कि “यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की है। हमारा लक्ष्य है कि जल संरक्षण, ग्रामीण विकास और अन्य योजनाओं में भी इसी समर्पण और मेहनत से कार्य कर बालाघाट को मॉडल जिला बनाया जाए ।
उन्होंने आगे कहा कि जब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन एक साथ मिलकर काम करते हैं, तब विकास कार्यों के परिणाम और भी बेहतर मिलते हैं। उन्होंने टीमवर्क को जिले की प्रगति की सबसे बड़ी शक्ति बताया।
👉 राज्य में जिलों का प्रदर्शन
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत समग्र रूप से श्रेष्ठ कार्य करने वालों में
खण्डवा जिला प्रथम,
रायसेन द्वितीय,
बालाघाट तीसरे स्थान पर रहा।
खेत तालाब निर्माण की श्रेणी में
अनूपपुर और बालाघाट को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
जनपद स्तर पर अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री के अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले संगठन -
मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद,
राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन,
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
तथा नॉलेज पार्टनर संस्थाओं प्रदान और टीआरआई के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।