Top News

लांजी–किरनापुर क्षेत्र में अवैध बस संचालन का मुद्दा गरमाया पूर्व विधायक किशोर समरीते ने की RTO की गिरफ्तारी और परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग

पूर्व विधायक किशोर समरीते ने की RTO की गिरफ्तारी और परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग


बालाघाट

लांजी। लांजी–किरनापुर क्षेत्र में अवैध बसों के संचालन को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। क्षेत्र के पूर्व विधायक और संयुक्त क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर समरीते ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “बालाघाट जिले में अवैध बसों का संचालन रोकने का एकमात्र विकल्प अब जिला परिवहन अधिकारी (RTO) अनिमेष गढ़पाले की गिरफ्तारी ही बचा है।”


समरीते ने अपने बयान में आरोप लगाया कि सालेटेकरी–दमोह एवं लांजी से हैदराबाद चलने वाली कई बसें टूरिस्ट परमिट, नेशनल परमिट, ऑल इंडिया परमिट और डेली परमिट के नियमों का उल्लंघन कर लगातार संचालित की जा रही हैं। उनका कहना है कि परिवहन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कई बार अवैध बस संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए, लेकिन RTO ने आदेशों की अनदेखी की।


कलेक्टर के निर्देश भी रहे बेअसर


समरीते ने दावा किया कि 24 नवंबर को जिला कलेक्टर द्वारा भी टीएल बैठक में RTO को अवैध बसों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, परंतु इसके बावजूद बसें बिना रोक-टोक चल रही हैं।


उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि थाना लांजी, थाना किरनापुर, एसडीएम लांजी और एसडीएम किरनापुर—इनमें से किसी भी स्तर पर अवैध बस संचालन के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।


साथ ही, रजेगांव परिवहन नाके पर तैनात कर्मचारियों पर भी अवैध वसूली के आरोप लगाए गए।



परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग


समरीते ने कहा कि जिले में अवैध बसों के संचालन को रोकने में असफलता और RTO पर कार्रवाई न होने के कारण परिवहन मंत्री को भी तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।


उन्होंने कहा—

“जब तक अवैध बसों का संचालन बंद नहीं होता और RTO को हटाया नहीं जाता, तब तक मंत्री को बालाघाट में अधिकारियों द्वारा किया जाने वाला शिष्टाचार स्वागत भी स्वीकार नहीं करना चाहिए।”



RTO पर भ्रष्टाचार के आरोप


पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि RTO कार्यालय में बिचौलियों के माध्यम से तरह-तरह की दरें तय कर भ्रष्टाचार हो रहा है और अधिकारी व उनके परिजन विभिन्न जगहों पर संपत्ति खरीद रहे हैं, जो जांच का विषय है।



_____________________________________

दूसरे पक्ष का पक्ष


RTO अनिमेष गढ़पाले, परिवहन मंत्री या विभागीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया इस समाचार के प्रकाशन तक प्राप्त नहीं हो सकी।

और नया पुराने