Top News

डोंगरिया बरबसपूर कोपे मार्ग पर बड़ी कार्यवाही - ढुटी नहर पुलिया का पुनः निर्माण यातायात मे आंशिक रोक ।

ढूटी नहर पुलिया की मरम्मत शुरू, चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक ।

जल संसाधन विभाग वैनगंगा संभाग ने डोंगरिया–बरबसपुर–कोपे मार्ग पर सुधार कार्य को दी गति
बालाघाट।
डोंगरिया–बरबसपुर–कोपे मुख्य मार्ग पर स्थित ढूटी नहर की वर्षों पुराने दबाव को झेल रही पुलिया अब सुरक्षित और मजबूत रूप लेगी। जल संसाधन विभाग के वैनगंगा संभाग ने पुलिया की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इसके सुधार एवं मरम्मत कार्य को युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया है। विभाग के इस निर्णय से न केवल ग्रामीणों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि आगामी वर्षों तक परिवहन व्यवस्था मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी।
।कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नहर के ऊपर बनी पुलिया के दोनों ओर स्थित पैराफिट वाल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जो दुर्घटना की संभावना को बढ़ा रहे थे। ऐसे में तत्काल मरम्मत की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभाग ने पुलिया का कार्य शुरू कराया है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाकर नए पैराफिट वाल का निर्माण किया जाएगा, जिससे पुलिया की मजबूती और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होंगी।
सुधार कार्य को देखते हुए विभाग ने स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। इसी के तहत पुलिया से चार पहिया वाहनों का आवागमन अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है। दोपहिया वाहन एवं पैदल आवागमन को सावधानीपूर्वक जारी रखा गया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें तथा कार्य स्थल के पास अनावश्यक भीड़ न लगाएं।

ग्रामीणों ने विभाग की इस त्वरित कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें आवागमन में असुविधा हो रही थी। कई बार भारी वाहनों के गुजरने पर हादसे की आशंका भी बनी रहती थी। अब मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

जल संसाधन विभाग ने बताया कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कर मार्ग को पुनः नियमित यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी संरचनाओं के नियमित निरीक्षण और रखरखाव हेतु लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
और नया पुराने