Top News

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 66 आवेदकों की समस्याएँ, विभागों को दिए त्वरित निर्देश

Public Hearing Complaint


बालाघाट, 25 नवंबर। नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई के तहत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने सीधे आम नागरिकों से उनकी समस्याएँ सुनीं। कुल 66 आवेदकों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत कीं। कलेक्टर ने सभी मामलों पर संबंधित अधिकारियों को नियमों के अनुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री डी.पी. बर्मन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



मुख्य शिकायतें एवं दिए गए निर्देश


अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन मामले


झारखेड़ा की सुभद्रा बाई ने अपने पति, दिवंगत सहायक शिक्षक रामदास धारवैया, की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन प्रदाय की मांग की। कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग को पात्रता अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।


देवसर्रा–पाद्रीगंज सड़क निर्माण


ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच सोनेलाल मसराम ने आदिवासी बहुल देवसर्रा क्षेत्र में सड़क निर्माण अधूरा होने की शिकायत की। कलेक्टर ने शेष मार्ग निर्माण हेतु तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।


अतिवृष्टि से भूमि नष्ट – मुआवजा व वैकल्पिक भूमि


रट्टापायली ग्राम के देवलाल पांचे ने अतिवृष्टि व बाढ़ से भूमि नष्ट होने के कारण मुआवजा और वैकल्पिक भूमि की मांग की। कलेक्टर ने किरनापुर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।


पेंशन न मिलने की शिकायत


थानेगांव की 70 वर्षीय फुलनबाई सोनवाने ने पति की मृत्यु के बाद पेंशन बंद होने की शिकायत की। इस पर जल संसाधन विभाग को तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया गया।


बालक छात्रावास में अव्यवस्थाएँ


नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास के अधीक्षक ने कमरों, शौचालयों, अध्यापन कक्षों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी बताई। कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग को सुधारात्मक कार्रवाई के लिए कहा।


संबल योजना की राशि लंबित


छपरवाही के मनोज पन्द्रे ने पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद भी संबल योजना की सहायता राशि न मिलने की शिकायत की। जिला श्रम पदाधिकारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।


छात्रावास में भोजन प्रदाय करने वाले समूहों की शिकायत


उकवा एकलव्य विद्यालय के भोजन प्रदाय समूह ने कम राशि में अधिक काम करवाने और धमकी देने की शिकायत की। मामले की जांच व कार्रवाई जनजातीय विभाग को सौंपी गई।


नल-जल योजना धीमी गति से


वारासिवनी के ग्रामीणों ने नल-जल योजना के मंद कार्य पर आपत्ति दर्ज की। कार्यपालन यंत्री को कार्य में तेजी लाने के निर्देश मिले।


श्मशान से रेत उत्खनन रोकने की मांग


ग्राम खापा के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि से अवैध रेत निकासी का मामला उठाया। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने कहा।


शराब सेवन कर विद्यालय आने की शिकायत


पटेलटोला के ग्रामीणों ने बताया कि गणित शिक्षक तरुण तितरमारे शराब सेवन कर स्कूल आते हैं। कलेक्टर ने SSA जिला परियोजना समन्वयक को कार्रवाई का निर्देश दिया।


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि लंबित


भेंडारा के हेमंत लिल्हारे को विवाह अनुदान न मिलने की शिकायत पर सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश जारी हुए।


समग्र आईडी में नाम जोड़ने की मांग


शैला की सुकमनी धुर्वे ने समग्र आईडी अपडेट न होने की शिकायत की। परसवाड़ा जनपद सीईओ को तत्काल सुधार करने को कहा गया।


हैंडपंप की मांग


गुडरू ग्राम के ग्रामीणों की पेयजल समस्या पर PHE विभाग को हैंडपंप खनन हेतु निर्देशित किया गया।


नर्सिंग कॉलेज की मान्यता व छात्रवृत्ति समस्या


शक्ति विद्या मंदिर नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने मान्यता न होने, छात्रवृत्ति बंद होने व कक्षाएँ नियमित न चलने की शिकायत की। जनजातीय कार्य विभाग को जांच व आवश्यक कदम उठाने कहा गया।



---


कलेक्टर की अपील


कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जन हित के मामलों में देरी न करें और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

और नया पुराने