Top News

सिलवानी टीआई पूनम सविता ने दी सुरक्षा और साइबर अपराधों पर अहम जानकारी

 सिलवानी: थाना सिलवानी प्रभारी टीआई पूनम सविता के नेतृत्व में गुरुवार सुबह नगर के बस स्टैंड परिसर में किशोरी जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगरवासी, बस चालक, परिचालक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य समाज में सुरक्षा, जागरूकता और अपराधों की रोकथाम के प्रति जनसहभागिता को बढ़ावा देना रहा।


कार्यक्रम के दौरान टीआई पूनम सविता ने नागरिकों को थाना स्तर पर उपलब्ध सुरक्षा उपायों और पुलिस सहयोग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बसों में यदि कोई नाबालिग बच्चा या बच्ची बिना कारण यात्रा करते दिखाई दें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


टीआई सविता ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा नागरिकों की सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —

📞 डायल 112 (आपातकालीन सेवा)

📞 1098 (बाल सहायता हेल्पलाइन)

📞 1090 (महिला हेल्पलाइन)

📞 181 (महिला सहायता सेवा)

उन्होंने सभी नागरिकों से इन नंबरों को याद रखने और दूसरों तक जानकारी पहुँचाने की अपील की।


साथ ही उन्होंने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या संदेश पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। “कोई भी बैंक या सरकारी संस्था कभी ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगती — ऐसा करने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से धोखाधड़ी कर रहा है,” उन्होंने कहा।


टीआई पूनम सविता ने अंत में कहा कि “पुलिस सदैव जनता की सहयोगी और रक्षक है।" यदि बस स्टैंड या किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष या थाना सिलवानी से संपर्क करें। इस अवसर पर पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।।



और नया पुराने