सिलवानी: लोकतंत्र के इस महापर्व की तैयारियां अब जनसहभागिता के रंग में रंगी नज़र आ रही हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) अभियान के तहत सिलवानी क्षेत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ जारी है।
ब्लॉक लेवल ऑफिसर्स (BLO) लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान और सत्यापन कर रहे हैं। वे पुराने रिकॉर्ड से मिलान कर रहे हैं और वर्ष 2003 की सूची को आधार बनाकर उन नागरिकों को चिन्हित कर रहे हैं जो लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में अपनी आवाज़ दर्ज कराने का अधिकार रखते हैं।
कई जगहों पर बुजुर्ग मतदाता अपनी पुरानी वोटर स्लिप संभालकर लाए — उनके चेहरे पर आत्मसम्मान और गर्व की झलक थी, जैसे कह रहे हों “हम ही हैं इस लोकतंत्र की असली नींव।” वहीं, पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता अपने नाम सूची में देखकर रोमांचित नज़र आए।
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनजागरण का उत्सव है, जहाँ हर नागरिक से अपील की जा रही है कि वे अपने नाम की पुष्टि करें, क्योंकि “एक सही नाम, एक सशक्त लोकतंत्र की पहचान है।”
सिलवानी तहसील के पोलिंग बूथ खमेरा के अंतर्गत ग्राम सर्रा में बीएलओ हेमराज प्रजापति द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। वहीं, अन्य पोलिंग बूथों पर भी नियुक्त बीएलओ पूरी निष्ठा से यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
