Top News

बालाघाट मे नशे के खिलाफ - जनता का महासंकल्प 19 नवम्बर को होगी विशाल पदयात्रा

नशा मुक्त बालाघाट जनजागरण पदयात्रा 19 नवम्बर को
जिले में नशामुक्त समाज की स्थापना के उद्देश्य को लेकर 19 नवम्बर 2025, बुधवार को बालाघाट जिला मुख्यालय एक ऐतिहासिक पहल का साक्षी बनने जा रहा है। भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों सदस्य, स्वयंसेवक तथा समाज के जिम्मेदार नागरिक एक विशाल जनजागरण पदयात्रा में सम्मिलित होंगे।

इस पदयात्रा और विशाल सभा का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जनजागरण फैलाना तथा लोगों को संयमित, स्वच्छ और सशक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है।
 👉    सद्गुरुदेव के मार्गदर्शन में एक सशक्त पहल ।
         ******************************
संगठन के संस्थापक सद्गुरू परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में यह रैली जिले में व्याप्त नशे की घातक लत के विरुद्ध प्रभावी चेतना पैदा करेगी।

सद्गुरुदेव का संदेश है कि—👇
*******************
“नशा न केवल व्यक्ति की क्षमता को खत्म करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी विनाश की ओर धकेल देता है। जागरूकता ही इसकी सबसे प्रभावी दवा है।

👉       30 वर्षों से जारी नशामुक्ति का जनांदोलन ।
           *************************
भगवती मानव कल्याण संगठन बीते तीन दशकों से देशभर में नशामुक्त भारत के निर्माण हेतु सशक्त एवं निरंतर जनआंदोलन चला रहा है। संगठन के सदस्य समय-समय पर विभिन्न राज्यों और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में जाकर रैलियाँ, सभाएँ तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं।

        इन प्रयासों का परिणाम यह रहा है कि—👇
*********************************
अब तक लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग नशे की विनाशकारी राह छोड़कर संयमित जीवन की ओर अग्रसर हुए हैं।

अनेक परिवारों ने अपने जीवन में नई दिशा पाई है और समाज में सकारात्मक बदलावों की मिसालें स्थापित की हैं।

   👉       जनजागरण का शंखनाद ।
            *********************
19 नवम्बर की यह पदयात्रा जिले में नशामुक्ति की मुहिम को नया आयाम देगी और समाज को यह संदेश देगी कि—
👉           नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो।
           **********************
संगठन का विश्वास है कि जब समाज जागरूक होगा, तो नशा जैसी बुराई अपने आप खत्म हो जाएगी। इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों तथा सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की जा रही है।

और नया पुराने