Advertisement

Responsive Advertisement

लेंडेझरी–बरबसपुर क्षेत्र में शेर का आतंक, वन विभाग ने जारी की सतर्कता सूचना ।

वारासिवनी
लेंडेझरी–बरबसपुर क्षेत्र में शेर का आतंक, वन विभाग ने जारी की सतर्कता सूचना
बालाघाट। लेंडेझरी–बरबसपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से शेर की लगातार मौजूदगी देखी जा रही है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। शेर के जंगल से सटे गांवों के आसपास विचरण करने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए ग्रामीणों के लिए चेतावनी जारी की है।वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से सूचित किया गया है कि वे अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं। विशेषकर सुबह और शाम के समय खेत, जंगल या एकांत क्षेत्रों में अकेले जाने से बचने की सलाह दी गई है। पशुओं को चराने जंगल ले जाने पर भी रोक लगाने की अपील की गई है।
वन अमले द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है तथा शेर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या शेर के दिखने की सूचना तत्काल नजदीकी वन चौकी या वन विभाग के अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।
वन विभाग ने यह भी कहा है कि शेर एक संरक्षित वन्यप्राणी है, इसलिए उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उसे भगाने का प्रयास न किया जाए। ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि सतर्कता और संयम ही इस स्थिति से सुरक्षित निकलने का सबसे बेहतर उपाय है।
वन विभाग ने आश्वस्त किया है कि स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है और जैसे ही हालात सामान्य होंगे, ग्रामीणों को पुनः सूचना दी जाएगी।
         

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ