Advertisement

Responsive Advertisement

अवैध रेत खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई।

वारासिवनी 
चंदन नदी में रेत का अवैध खनन व परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त ।
बालाघाट। जिला प्रशासन बालाघाट के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 27 दिसंबर को तहसील मुख्यालय वारासिवनी अंतर्गत चंदन नदी में रेत के अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर जब्त किया है।
उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहाँ ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान चंदन नदी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ा गया। जांच के दौरान वाहन चालक अमित आमाडरे, पिता गनपत आमाडरे, निवासी ग्राम डोंगरगांव, थाना वारासिवनी को अवैध रूप से रेत उत्खनन करते पाया गया।
जब्त किए गए ट्रैक्टर को थाना वारासिवनी की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। मामले में संबंधित वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम, 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
          प्रताप गेडाम - जिला क्राइम रिपोर्टर
                 अभयवाणी न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ