Type Here to Get Search Results !






 

सेवा पर्व पखवाड़ा अन्तर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम सम्पन्न खैरलांजी

खैरलांजी
वन परिक्षेत्र खैरलांजी  सामान्य अन्तर्गत सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत 26 सितम्बर को विभिन्न शासकीय एवं सामाजिक संस्थानो मे सामुहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
ग्राम पंचायत लावनी के मोक्षधाम सेवा सहकारी समिति भेंडारा उच्चत्तर माध्यमिक शाला बेनी उप - स्वास्थ्य केन्द्र बेनी तथा आंगनवाड़ी भवन सतोना मे यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मधु ऋषी शुक्ला श्री डी.सी. वासनिक परिक्षेत्र अधिकारी खैरलांजी चुन्नीलाल भुजाड़े सरपंच लावनी, संतोष लिल्हारे सचिव लावनी, प्रफूल्ल नगपुरे सरपंच भेंडारा, भुषण पाँडे सचिव भेंडारा, जतन मरार सरपंच बेनी, धनेश लिल्हारे सचिव बेनी, के.के. खाण्डेकर जनपद पंचायत सदस्य, प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला बेनी , जितु सिह पन्द्रे प्रभारी उपस्वास्थ्य केन्द्र बेनी, भीवराम मात्रे भा . ज.पा. मंडल अध्यक्ष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्पत्ती मात्रे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । इसके अलावा शासकीय माध्यमिक शाला हेटी टोला (येरवाघाट ) से दिनेश नागदेवे जनपद पंचायत सदस्य  तथा विद्यालयीन शिक्षक शिक्षिकाओ ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई कार्यक्रम के दौरान करंज, बहेड़ा, तथा अमरूद प्रजाति के कुल 850 पौधो का रोपण किया गया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






 

Below Post Ad






 

News