Type Here to Get Search Results !






 

वर्थिनी कन्याओं के लिए माँ कात्यायनी की विशेष पूजा-अर्चना


सिवनी-मां खैरमाई कात्यायनी मंदिर में वार षष्ठी तिथि को विवाह योग्य युवतियों के लिए विशेष पूजन-अर्चन होगा। द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा प्रतिष्ठित माँ खैरमाई कात्यायनी देवी के मंदिर में षष्ठी तिथि 28/9/2025 दिन गुरुवार को प्रातः 07 बजे से विवाह बाधा निवारण हेतु विशेष अनुष्ठान पूजन-अर्चन-हवन पंडित हर्ष दुबे द्वारा करवाया जावेगा।


मंदिर समिति ने आग्रह किया है कि विवाह योग्य ऐसी युवतियां जिनके विवाह में बाधा आ रही हो, वे इस अनुष्ठान में सम्मिलित होकर माँ कात्यायनी की सेवा पूजा करें। उल्लेखनीय है कि श्रीमद्भागवत जी के दशम स्कंध में वर्णित है कि गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण जी को पति रूप में प्राप्त करने के लिए कात्यायनी माता का पूजन किया था और फलस्वरूप श्रीकृष्ण को पति रूप में प्राप्त किया। इसी परंपरा के अनुसार विवाह योग्य युवतियों को कात्यायनी माता का पूजन अनुष्ठान अवश्य करना चाहिए।

नवरात्रि के अवसर पर माई के भुवन में सिवनी समेत अनेक प्रांतो के भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने के पश्चात ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं। इस बार यहाँ 01 घृत सहित 43 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं। मंदिर परिसर में नित्यप्रति देवी माँ का अर्चन पूजन और विशेष श्रंगार किया जा रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






 

Below Post Ad






 

News