सिवनी-मां खैरमाई कात्यायनी मंदिर में वार षष्ठी तिथि को विवाह योग्य युवतियों के लिए विशेष पूजन-अर्चन होगा। द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा प्रतिष्ठित माँ खैरमाई कात्यायनी देवी के मंदिर में षष्ठी तिथि 28/9/2025 दिन गुरुवार को प्रातः 07 बजे से विवाह बाधा निवारण हेतु विशेष अनुष्ठान पूजन-अर्चन-हवन पंडित हर्ष दुबे द्वारा करवाया जावेगा।
वर्थिनी कन्याओं के लिए माँ कात्यायनी की विशेष पूजा-अर्चना
September 27, 2025
0
Tags