कार्यक्रम में बीडीसी श्री दिनेश नागदेवे, हथौड़ा सरपंच नीलचंद गौतम, परिक्षेत्र अन्तर्गत आने वाली समितियों के समस्त अध्यक्ष एवं सदस्य, ग्राम हथौड़ा के ग्रामवासी तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बाघ चौपाल कार्यक्रम में वन्यजीव संघर्ष में आत्मरक्षा हेतु जागरूकता तथा वन्यजीव के संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक श्री रविकुमार रजक, परिक्षेत्र अधिकारी श्री डी.सी. वासनिक, परिक्षेत्र सहायक मिरगपुर श्री दिलीप उके, प. स. कटोरी श्री विजयसिंह कुसरे, प. स. खैरलाँजी श्री युवराज बोरकर एवं समस्त वन अमला मौजूद रहा।