Type Here to Get Search Results !






 

खैरलांजी वन परिक्षेत्र में वन विभाग की बाघ चौपाल, स्कूली छात्र-ग्रामीण रहे शामिल



बालाघाट/ दिनांक 25/09/2025 को वन परिक्षेत्र खैरलांजी सामान्य में आदरणीय श्रीमान मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त बालाघाट के निर्देशानुसार श्रीमान अधर गुप्ता वनमण्डलाधिकारी दक्षिण (सा0) वनमण्डल बालाघाट एवं श्रीमान बी.आर. सिरसाम उपवनमण्डलाधिकारी कटंगी (सा.) के मार्गदर्शन में जनजागरुकता रैली ग्राम कटोरी से बाइक द्वारा ग्राम चोरपिंडकेपार, टुईयापार, छतेरा, पुलपुटा, हरदोली, गर्रा चौकी होते हुए पंचायत भवन हथौड़ा में बाघ चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।




कार्यक्रम में बीडीसी श्री दिनेश नागदेवे, हथौड़ा सरपंच नीलचंद गौतम, परिक्षेत्र अन्तर्गत आने वाली समितियों के समस्त अध्यक्ष एवं सदस्य, ग्राम हथौड़ा के ग्रामवासी तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बाघ चौपाल कार्यक्रम में वन्यजीव संघर्ष में आत्मरक्षा हेतु जागरूकता तथा वन्यजीव के संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक श्री रविकुमार रजक, परिक्षेत्र अधिकारी श्री डी.सी. वासनिक, परिक्षेत्र सहायक मिरगपुर श्री दिलीप उके, प. स. कटोरी श्री विजयसिंह कुसरे, प. स. खैरलाँजी श्री युवराज बोरकर एवं समस्त वन अमला मौजूद रहा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






 

Below Post Ad






 

News