रायसेन। जिले में शनिवार को दो महत्वपूर्ण आयोजन एक साथ देखने को मिले, जिनमें एक ओर पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा दी गई तो दूसरी ओर मेधावी विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिला। पुलिस लाइन परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने दर्जनों पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसी दिन रायसेन के वन परिसर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
शुभारंभ हुआ कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से
कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार तथा सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लैपटॉप का सही उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि भविष्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
डिजिटल शिक्षा की ओर मजबूत कदम
राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत रायसेन जिले के कुल 1577 मेधावी विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपये की राशि दी गई, ताकि वे अपना लैपटॉप खरीद सकें। इनमें 1019 छात्राएं और 558 छात्र शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से कुछ विद्यार्थियों को चेक दिए गए, जिनमें रुद्रांश पटेल, आदित्य बघेल, जोया खान, पायल अहिरवार, तनु बघेल और अनुराधा जैसे नाम प्रमुख हैं।
प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार ने कहा, "आज की शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, तकनीकी जानकारी और डिजिटल साधनों से जोड़ी जा रही है। यह योजना छात्रों को आत्मनिर्भर बनाएगी, नवाचार की ओर अग्रसर करेगी और रोजगार की संभावनाएं बढ़ाएगी।"
विधायक ने की सरकार के प्रयासों की सराहना
सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा, "सरकार हर वर्ग के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर है। चाहे वह साइकिल योजना हो, निशुल्क पुस्तकें हों या लैपटॉप—हर प्रयास इस दिशा में हो रहा है कि कोई बच्चा संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए।" उन्होंने यह भी कहा कि ये मेधावी छात्र भविष्य में रायसेन जिले और पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।
पौधारोपण अभियान से जुड़ा संदेश
इसी दौरान पुलिस लाइन परिसर में "स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण, सुरक्षित भविष्य" की थीम पर आधारित पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पुलिस विभाग ने जिलेभर के सभी थानों में 2500 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने मिलकर इसमें भाग लिया।
सीधा प्रसारण भी रहा आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और अधिकारियों ने भोपाल में हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी देखा और सुना। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और तकनीकी ज्ञान में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उपस्थित रहे ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, शिक्षा विभाग की सहायक संचालक मोनिका पटेल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और अधिकारी मौजूद रहे।
निष्कर्ष:
रायसेन जिले में यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का प्रतीक था, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि शिक्षा और पर्यावरण दोनों ही हमारे भविष्य की नींव हैं। एक ओर जहां बच्चों को डिजिटल दुनिया से जोड़कर आगे बढ़ाया जा रहा है, वहीं पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेकर समाज को हरियाली और स्वच्छता की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।