काला हिरण शिकार मामला: जब्त हुआ मांस निकला हिरण का, एक और आरोपी गिरफ़्तार, दो अब भी फरार

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 



रायसेन,वनमंडल सामान्य रायसेन अंतर्गत सिविलानी परिक्षेत्र में 15 अप्रैल 2025 को संदिग्ध मांस मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जांच के लिए जब्त मांस को जबलपुर स्थित पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि यह मांस काले हिरण (वन्यप्राणी) का है। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई।

वन अमले ने 24 मई को आरोपी फैजल पुत्र खालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, मोबाइल ट्रैकिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर अब आरोपी अनुराज सिंह दांगी  निवासी सहजपुरी बुजुर्ग जिला सागर को पकड़ा गया है। पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया, उसके घर से मांस का एक और सैंपल जब्त हुआ है। इस पर वन अपराध का एक और मामला दर्ज कर लिया गया।

दो अन्य आरोपी मोहम्मद फैज और मोहम्मद साद को पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी है, जबकि आरोपी नोमान और साहिल अभी भी फरार हैं। इनकी तलाश वन विभाग कर रहा है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी सिलवानी  इंदर सिंह बारे, परिक्षेत्र अधिकारी आदर्श मिश्रा, दक्षिण सागर अधिकारी  रवि सिंह भदौरिया, बीटगॉर्ड  भूपेश सिंह चौधरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्यजीवों के शिकार और उनके अवैध मांस के भंडारण पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।,

वनमंडल सामान्य रायसेन अंतर्गत सिविलानी परिक्षेत्र में 15 अप्रैल 2025 को संदिग्ध मांस मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जांच के लिए जब्त मांस को जबलपुर स्थित पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि यह मांस काले हिरण (वन्यप्राणी) का है। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई।

वन अमले ने 24 मई को आरोपी फैजल पुत्र खालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, मोबाइल ट्रैकिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर अब आरोपी अनुराज सिंह दांगी निवासी सहजपुरी बुजुर्ग जिला सागर को पकड़ा गया है। पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया, उसके घर से मांस का एक और सैंपल जब्त हुआ है। इस पर वन अपराध का एक और मामला दर्ज कर लिया गया।


 दो अन्य आरोपी मोहम्मद फैज और मोहम्मद साद को पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी है, जबकि आरोपी नोमान और साहिल अभी भी फरार हैं। इनकी तलाश वन विभाग कर रहा है।


इस संपूर्ण कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी सिलवानी इंदर सिंह बारे, परिक्षेत्र अधिकारी आदर्श मिश्रा, दक्षिण सागर अधिकारी रवि सिंह भदौरिया, बीटगॉर्ड भूपेश सिंह चौधरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।


वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्यजीवों के शिकार और उनके अवैध मांस के भंडारण पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags: