रायसेन में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत शॉर्ट फिल्म के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित"

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 






रायसेन। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान "नशे से दूरी है जरूरी" के अंतर्गत बुधवार को रायसेन स्थित डाइट भवन में एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल, यातायात प्रभारी लता मालवीय, डाइट प्राचार्य तथा स्कूल प्रबंधन की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही नशे की बुराइयों पर आधारित शॉर्ट फिल्म वीडियो का प्रदर्शन, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। फिल्म के जरिए यह संदेश दिया गया कि किस प्रकार नशा न केवल एक व्यक्ति का भविष्य बर्बाद करता है, बल्कि पूरे समाज और परिवार पर भी विपरीत असर डालता है।

पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने, सकारात्मक जीवनशैली अपनाने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ भी ली।

यह आयोजन जिले में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भागीदारी ने संदेश को और भी मजबूत किया।

Tags: