![]() |
छात्राओं से संवाद करती टी आई पूनम सविता |
Silwani Raisen MP: सिलवानी की एकीकृत कन्या शाला में बुधवार को मध्यप्रदेश पुलिस ने "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें थाना प्रभारी पूनम सविता ने छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और कहा कि अगर समाज को नशे से बचाना है तो इसकी शुरुआत सबसे पहले अपने घर, परिवार और मोहल्ले से करनी होगी, उन्होंने बताया कि यह अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं बल्कि एक जन आंदोलन है, जिसमें पुलिस के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आबकारी, सामाजिक न्याय, खेल विभाग, स्कूल-कॉलेज, ग्राम और नगर समितियां, एनसीसी, स्काउट-गाइड जैसी संस्थाएं भी शामिल होंगी, इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को नशे से दूरी का संदेश देने वाले पंपलेट, टोपी, बैज और डायरी भी बांटी गईं और सभी को समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई, आने वाले दिनों में नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, रैली, ड्रग अवेयरनेस रन और जन संवाद जैसे कार्यक्रम होंगे, साथ ही पब्लिक प्लेस, सोशल मीडिया, डिजिटल स्क्रीन, सफाई वाहनों और हेल्पलाइन के माध्यम से भी प्रचार किया जाएगा, अभियान का मकसद है कि लोगों को नशे के नुकसान के बारे में बताया जाए, उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाए और समाज को इसके खिलाफ खड़ा किया जाए, यह अभियान 30 जुलाई को समापन के साथ खत्म होगा, जिसमें जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी शामिल होंगे....!