विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने 20 घायलों को दी आर्थिक मदद, अस्पताल पहुँचकर जाना हालचाल

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 


रायसेन
देवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुडियाखेड़ा के पास 9 जुलाई 2025 को मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मानवीय पहल करते हुए घायलों की सहायता हेतु तत्परता दिखाई।

इस हादसे में कल्लू, केशर, कमल, गंगा, कमलेश, शीला, बलवान, बहादुर, सोनू, मीरा बाई, लखन, रूपसिंह, हल्की बाई, वीरेंद्र कुमार सिलावट, परसराम, राजेंद्र, रोहित कुमार सिलावट, भगवती बाई, हरिराम एवं गीता घायल हो गए थे।

विधायक डॉ. चौधरी ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उन्हें उचित इलाज दिलवाने हेतु चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही प्रत्येक घायल को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके प्रति सहानुभूति और सहयोग का भाव प्रकट किया।

स्थानीय नागरिकों व पीड़ित परिवारों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि जनप्रतिनिधि यदि संवेदनशील हों, तो कठिन परिस्थितियों में आमजन को राहत और भरोसा दोनों मिल सकते हैं।

Tags: