डैम में लीकेज से बारिश का पानी बहा, गर्मी में किसानों को नहीं मिला पानी महू पथरई डैम में जल संसाधन विभाग की लापरवाही उजागर

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 


रायसेन।महू पथरई गांव का डैम एक बार फिर जल संसाधन विभाग की लापरवाही का शिकार बन गया। बीते वर्ष की बारिश में डैम निर्माण में तकनीकी खामियों और समय रहते मरम्मत न होने के कारण डैम में गंभीर लीकेज हो गया था। परिणामस्वरूप, बारिश का पानी भरने से पहले ही बह गया और डैम खाली रह गया। इस बड़ी लापरवाही का सबसे अधिक खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। गर्मी के महीनों में जब खेतों को सिंचाई की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, तब डैम में पानी न होने से सैकड़ों किसान पानी के लिए तरसते रहे। कई खेत सूख गए और फसलें बर्बाद हो गईं। ग्रामीणों और किसान संगठनों ने विभाग की इस गंभीर चूक पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि समय रहते डैम की लीकेज की मरम्मत की जाती, तो बारिश का पानी संग्रहित होता और गर्मी के दिनों में सिंचाई की व्यवस्था हो पाती। अब ग्रामीणों की मांग है कि इस बार बारिश के पहले डैम की लीकेज की जांच कर तुरंत मरम्मत कराई जाए ताकि फिर से पानी की बर्बादी न हो और किसानों को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की है।

महू पथरई डैम में बारिश के दौरान हुआ लीकेज पूरा पानी बह गया, डैम सूखा रह गया गर्मियों में सिंचाई के लिए किसानों को नहीं मिला पानी ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही पर जताया आक्रोश आगामी बारिश से पहले मरम्मत की मांग तेज

Tags: