अवंतिका कॉलोनी में अतिक्रमण बना सड़क निर्माण में बाधा सड़क ठेकेदार ने सड़क के बीच में डाला पाइप

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 उपेंद्र गौतम रायसेन। रायसेन वार्ड नंबर 13 स्थित अवंतिका कॉलोनी में इन दिनों नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्धारित योजना के अनुसार सड़क की चौड़ाई 16 फीट और नाली की चौड़ाई लगभग 2 से ढाई फीट होनी तय की गई है। मगर निर्माण कार्य में एक बड़ी समस्या सामने आ रही है – स्थानीय नागरिक द्वारा किए गए अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य बाधित हो रहा है।

ठेकेदार को स्वीकृत मापदंड के अनुसार सड़क और नाली


का निर्माण करना है, लेकिन एक परिवार द्वारा कॉलोनी में मकान की दीवार से 2 से 3 फीट रास्ते पर कब्जा जमा लिया गया है, जिससे न तो सड़क का कार्य सही दिशा में आगे बढ़ पा रहा है और न ही नाली का निर्माण सुगमता से हो पा रहा है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि यदि अतिक्रमण जल्द नहीं हटाया गया तो यह सड़क निर्माण अधूरा रह सकता है और कॉलोनीवासियों को वर्षा काल में जलभराव जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

नगर पालिका प्रशासन से मांग है कि अविलंब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए, जिससे अवंतिका कॉलोनी में तय योजना के अनुसार विकास कार्य पूरे हो सकें।जनहित में सवाल उठता है कि क्या नगर पालिका अतिक्रमणकारियों पर सख्ती दिखा पाएगी या विकास की राह फिर किसी निजी हित की भेंट चढ़ेगी?

Tags: