वार्ड 13 अवंतिका कॉलोनी की बदहाली: कीचड़-गंदगी और सड़क विहीनता से वार्डवासी त्रस्त, बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 उपेंद्र गौतम रायसेन /रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक 13 स्थित अशोकनगर कॉलोनी गेट के पास कीचड़ और गंदगी की भयावह स्थिति ने वार्डवासियों का जनजीवन दूभर कर दिया है। जलभराव, टूटी या नदारद सड़कों और जाम पड़ी नालियों के चलते स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं। रोजमर्रा की आवाजाही में जहां असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं डेंगू-मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों का खतरा


भी मंडरा रहा है।

स्थानीय निवासी राम मोहन बघेल ने बताया कि कॉलोनी में भारी मात्रा में कीचड़ और गंदगी जमा है, जिससे घरों तक गंदा पानी घुस रहा है। “बच्चों और महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कें नहीं होने के कारण गाड़ियों के फिसलने का खतरा बना रहता है,” उन्होंने बताया। वार्डवासियों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत नगर पालिका को कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राम मोहन बघेल, दुर्गा प्रसाद सराठे, रामबाबू लोधी, बबलू वर्मा, प्रीति बघेल, अंजेश जाट, अरुण कुमार शेंडे, पिस्ता बाई और आर.एस. बुंदेला सहित दर्जनों रहवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है। जनहित से जुड़ी इस समस्या पर अब नगर पालिका क्या कदम उठाती है, यह देखना बाकी है।


Tags: