चाइनीज मांझा के अवैध विक्रय पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई

चाइनीज मांझा विक्रय करने वालों पर सख्त कार्रवाई, 31 रोल जप्त



तहसील सिवनी अंतर्गत प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के अवैध विक्रय पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार सिवनी के मार्गदर्शन में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सिवनी राधिका पाठक द्वारा शहर की पतंग दुकानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान चाइनीज मांझा बेचते पाए जाने पर तीन दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 31 रोल चाइनीज मांझा जप्त किया गया। कार्रवाई के तहत बेला चौक मांगलिपेठ स्थित गब्बर पतंग, विवेकानंद वार्ड निवासी एक विक्रेता तथा छोटी मस्जिद के पास स्थित एक दुकान से प्रतिबंधित मांझा बरामद किया गया।

यह कार्रवाई राजस्व एवं पुलिस अमले द्वारा संयुक्त रूप से की गई। मौके पर उपस्थित समस्त पतंग एवं मांझा विक्रेताओं को प्रतिबंधित एवं घातक सामग्री के विक्रय/उपयोग से सख्त रूप से परहेज करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि उल्लंघन की स्थिति में कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे चाइनीज मांझा का उपयोग न करें, क्योंकि यह मानव जीवन, पशु-पक्षियों और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अत्यंत घातक है।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने