रायसेन जिले में मकर संक्रांति का भव्य उत्सव


रायसेन:
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रायसेन जिले में धार्मिक आस्था, परंपरा और प्रशासनिक व्यवस्था का एक संगठित व अनुशासित स्वरूप देखने को मिला, जहां भोजपुर शिव मंदिर, नर्मदा घाटों और सोमेश्वर महादेव धाम में श्रद्धा के साथ उत्सव मनाया गया। भोजपुर स्थित विश्वविख्यात शिव मंदिर में विशाल शिवलिंग का विशेष श्रृंगार फूलों और पतंगों से किया गया, जहां प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। नर्मदा घाटों पर शाही स्नान और दान-पुण्य का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया था, जिसके चलते घाटों पर लंबी कतारें बनी रहीं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे और एसडीओपी शीला सुराणा के नेतृत्व में 200 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहे, जिससे पूरे आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था सामान्य बनी रही। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना की आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि यह भी दिखाता है कि बड़े आयोजनों में प्रशासन और जनता के समन्वय से अनुशासन कैसे कायम रखा जा सकता है। केके रिपोर्टर आपसे पूछता है—क्या ऐसे आयोजनों में यही अनुशासन हर त्योहार पर देखने को मिलना चाहिए?

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने